बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई सुविधा UPI का उपयोग कर निकाल सकेंगे पैसे

नयी दिल्ली- पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा उपलब्ध करा दी है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने देशभर में अपने करीब 6,000 एटीएम पर यूपीआई एटीएम (UPI ATM) सुविधा शुरू कर दी है. बैंक ने शुक्रवार को यह घोषणा की. आप यूपीआई क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला पब्लिक सेक्टर का बैंक है.

किसी भी बैंक के ग्राहक निकाल सकेंगे पैसे

बैंक ने कहा कि उनके और अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई-इनेबल मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं.

कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है. यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here