नई दिल्ली- सितंबर महीना शुरू होने वाला है, इस महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होंगे। इन बदलावों का असर कहीं ना कही आपकी जिंदगी पर पड़ेगा।जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो कई वित्तीय नियम बदल जाते हैं। ऐसे में आपको जरूर जान लेना चाहिए कि सितंबर महीने में कौन-से नियम बदल जाएंगे?
एक्सिस मैग्नस क्रेडिट कार्ड
देश में मौजूद प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ग्राहकों को मैग्नस क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं। एक्सिस बैंक ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 1 सितंबर से मैग्नस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले वार्षिक शुल्क छूट की सुविधा नहीं दी जाएगी।ग्राहक को 15,000 रुपये के मासिक खर्च पर 200 रुपये का 12 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट मिल सकता है। वहीं नए कार्डधारक के लिए वार्षिक शुल्क 12,500 रुपये + जीएसटी हो जाएगा। इसके अलावा जिन ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड है उनको वार्षिक शुल्क 10,000 रुपये + जीएसटी देना होगा।
आधार कार्ड अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है। इसमें कोई भी आधार यूर्जस फ्री में अपने दस्तावेजों को अपडेट कर सकता है। यह सविधा केवल 14 सितंबर 2023 तक ही उपलब्ध है। यूआईडीएआई ने आधार यूजर्स से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने 10 साल से आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो उनको जल्द से जल्द आधार को अपडेट कर देना चाहिए।
2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज और जमा करने के लिए 4 महीने का समय दिया था। केंद्रीय बैंक ने मई महीने में घोषणा की थी कि 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए बैंक ने 30 सितंबर 2023 तक की समय सीमा दी है।अगर आपने अभी तक 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज नहीं करवाया है तो आपको सितंबर के महीने में यह काम करवा लेना चाहिए। आप बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक करें।
पैन-आधार लिंक
अगर कोई नागरिक अपने पैन-आधार को लिंकनहीं करता है तो 1 अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड निलंबित हो जाएगा। इसका मतलब है कि आप पैन कार्ड को एक दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।इसके अलावा अगर आपका पैन-आधार से लिंक नहीं है तो आपको डीमैट अकाउंट पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा।
डीमैट अकाउंट नामांकन
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स के लिए नामांकन करने या फिर नामांकन से बाहर जाने की समयसीमा बढ़ा दी है। अब इसकी समयसीमा 30 सितंबर 2023 है।
एसबीआई वीकेयर
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्पेशल सीनियर सीटिजन एफडी (Senior Citizen FD) की समय सीमा भी 30 सिंतबर 2023 है। इस एफडी का नाम एसबीआई वीकेयर (SBI We-Care) है। इस एफडी में सीनियर सिटीजन को उच्च ब्याज का लाभ मिलता है। बैंक इस एफडी में 7.50 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करती है।
आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी
आईडीबीआई (IDBI Bank) ने एक स्पेशल एफडी शुरू की है। इस एफडी का नाम अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD) है। यह एफडी 375 जिनों के लिए होती है। इस में सामान्य नागरिक को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसी तरह 444 दिनों वाली एफडी में सामान्य नागरिक को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी का ब्याज दर ऑफर होता है।