ट्विन-सिलेंडर बाइक- यामाहा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बेहद लोकप्रिय R3 ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल को दोबारा वापस लाने की घोषणा की है. इसके साथ ही अप्रिलिया भी भारतीय बाजार में एक नई ट्विन-सिलेंडर बाइक लाने की तैयारी कर रही है. जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्विन-सिलेंडर इंजन वाली बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अगले एक साल के अंदर भारत में लॉन्च किया जाएगा.
यामाहा YZF R3
जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा, अब भारतीय बाजार में YZF R3 मोटरसाइकिल को दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 2023 यामाहा आर3 में आकर्षक एलईडी इंडिकेटर्स और नए बैंगनी रंग के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.
नई R3 में पावर के लिए एक 321cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 10,750rpm पर 42bhp पॉवर और 9,000rpm पर 29.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. डायमंड फ्रेम पर आधारित इस बाइक में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है, साथ ही इसमें स्लिपर क्लच, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और एक एलसीडी डिस्प्ले मिलता है.
यामाहा एमटी-03
R3 के बाद यामाहा भारतीय बाजार में MT-03 नेकेड स्ट्रीटफाइटर को भी पेश करेगी. यह नई मोटरसाइकिल देश में सीबीयू यूनिट के रूप में आ सकती है. आने की सबसे अधिक संभावना है. इसमें भी आर 3 वाला 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. यह लिक्विड-कूल्ड इंजन 42bhp पॉवर और 29.6Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा.
इस मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, शार्प क्रीज के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 298mm फ्रंट और 200mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक भी है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
अप्रिलिया आरएस440
अप्रिलिया RS440 की फिलहाल फाइनल राउंड की टेस्टिंग चल रही है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में बड़े RS660 से मिलते जुलते स्टाइलिंग एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स मिलेंगे. इसके 440cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन में 48bhp का पॉवर आउटपुट मिलेगा.
इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होगी. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर मिलेंगे. साथ ही इसमें डिजिटल टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल एबीएस, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा.