रेलवे के कायाकल्‍प के लिए सरकार ने दी 32500 करोड़ रुपये स्‍वीकृति

नई दिल्‍ली- सरकार आम लोगों को सुविधाजनक और सस्‍ता सफर कराने वाली रेल को और बेहतर बनाने जा रही है. यही वजह है कि रेल मंत्रालय स्‍टेशनों को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन बनाने से लेकर वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलाने पर फोकस कर रहा है. सरकार ने आज रेलवे पर बड़ा निर्णय किया है. इस निर्णय से रेलवे का कायाकल्‍प होगा. इस संबंध में कुछ देर बाद कैबिनेट की ब्रीफिंग होने जा रही है.

कैबिनेट की आज हुई बैठक रेलवे के लिए अहम रही. रेलवे मंत्रालय के अनुसार सात बड़े प्रोजेक्‍ट के लिए 32500 करोड़ रुपये स्‍वीकृति किए गए हैं. ये सभी प्रोजेक्‍ट रेलवे की सूरत बदलने का काम करेंगे. ये प्रोजेक्‍ट कौन-कौन से हैं और इनसे यात्रियों को क्‍या राहत होगी, इसकी जानकारी देने के लिए तीन बजे कैबिनेट की ब्रीफिंग की जा रही है. इस ब्रीफिंंग में रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव भी मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here