Sunday, November 24, 2024
Home टेक इंस्टाग्राम पर आ रहे हैं और चार नए फीचर्स,तो मजेदार होगा प्लेटफॉर्म...

इंस्टाग्राम पर आ रहे हैं और चार नए फीचर्स,तो मजेदार होगा प्लेटफॉर्म पर वक्त बिताना

नई दिल्ली-मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए चार नए फीचर्स की घोषणा की हैं। ये चार नए फीचर्स यूजर्स को उनके फॉलोअर्स से जुड़ने में काम आएंगे। इसी के साथ यूजर्स को म्यूजिक एड करने की सुविधा मिल रही है। ये चार नए फीचर्स कौन-से हैं और कैसे काम करेंगे यहाँ पढ़िए …

इंस्टाग्राम में कौन-से नए फीचर्स मिल रहे हैं

  • साउंडट्रैक ऑन फोटो केरासेल (Soundtrack on photo carousels)
  • कोलैबरेशन ऑन पोस्ट और रील (Collaboration on a post or Reel)
  • जॉइन क्रिएटर्स एंड आर्टिस्ट ऑन रील्स (Join creators and artists on Reels)
  • मोर म्यूजिक ऑन इंस्टाग्राम (More music on Instagram)

  1. साउंडट्रैक ऑन फोटो केरासेल- इस फीचर के साथ कंपनी यूजर्स के लिए फोटो केरासेल में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा पेश कर रही है। मालूम हो कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने नोट्स फीचर में भी म्यूजिक जोड़ने की सुविधा दी हैl
  2. कोलैबरेशन ऑन पोस्ट और रील –इंस्टाग्राम यूजर्स को केरासेल, रील और पोस्ट कोलैबरेशन के लिए तीन दोस्तों को इनवाइट करने की सुविधा मिल रही है। दोस्त की सहमति के साथ कंटेंट को हर कोलैबरेटर के ऑडियंस तक पहुंचाया जा सकता हैl
  3. जॉइन क्रिएटर्स एंड आर्टिस्ट ऑन रील्स – इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। इसके लिए क्रिएटर्स ‘Add Yours’ स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं, इस फीचर के साथ क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को फन एक्टिविटी के लिए भी इनवाइट कर सकेंगे।
  4. मोर म्यूजिक ऑन इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी को कई दूसरे देशों के लिए लाया जा रहा है। कंपनी ने मेक्सिको और ब्राजिल में स्पॉटिफाई के साथ पार्टनरशिप शुरू की है। इस डील के साथ कंपनी इंस्टाग्राम रील के 50 पॉपुलर गानों को स्पॉटिफाई के न्यू रील्स म्यूजिक चार्ट पर ला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?