मुंबई– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(पीएमएफबीवाई) के लिए पंजीकरण कराने में महाराष्ट्र ने बाजी मारी है। इस साल 31 जुलाई तक राज्य में अभी तक सबसे ज्यादा एक करोड़ 50 लाख किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण किया है। महाराष्ट्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण दर्ज करने वाला देश में पहला राज्य बन गया है।
पुरानी योजना के अनुसार राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम लगभग 2.5 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था। जबकि राज्य और केंद्र की सरकार दोनों आधा-आधा प्रीमियम भरते थे। लेकिन इस साल मार्च में बजट सत्र में राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं तत्कालीन वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि राज्य के किसान इस योजना के लिए एक रुपए के प्रीमियम में इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसानों की मांग पर ही इस योजना की तारीख बढ़ाई गई थी जिसके बाद इस योजना में वंचित रहे किसान भी इसका लाभ ले सके।