मुंबई- हावड़ा सेंट्रल रेलवे की चौथी लाइन को शक्ति रेलवे स्टेशन से जोड़ने के कार्य के चलते 23 अगस्त तक मध्य रेलवे की 19 ट्रेनें की गई रद्द.

अकोला– रेलवे ने मुंबई- हावड़ा सेंट्रल रेलवे की चौथी लाइन को शक्ति रेलवे स्टेशन से जोड़ने और इस स्टेशन के ‘यार्ड रिमॉडलिंग’ का काम करने का निर्णय लिया है. इसे पूरा करने के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद करना होगा. 9 से 23 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों पर 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों के संबंध में जानकारी जारी की है. इससे सेंट्रल रेलवे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड सकता हैं.शक्ति रेलवे स्टेशन हावड़ा- मुंबई मुख्य लाइन पर है.

नागपुर से बिलासपुर और यहां से झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन बिछाई जा रही है. इनमें से कुछ सेक्शन में चौथे रूट का काम पूरा हो चुका है. इस रूट के साथ ही इसमें ट्रेनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है. इसके तहत शक्ति रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण और इस स्टेशन से चौथी लाइन जोड़ने की तैयारी चल रही है. इस कार्य को पूरा करने के लिए शक्ति स्टेशन पर 10 से 22 अगस्त के बीच ‘नॉन इंटरलॉकिंग’ कार्य किया जाएगा. इसलिए 9 से 23 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

कुछ ट्रेनें 13 दिनों तक नहीं चलेंगी. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 से 22 अगस्त के बीच शक्ति रेलवे स्टेशन के बजाय जेठा पैसेंजर हॉल्ट पर ट्रेनों को रोकने की सुविधा प्रदान की है.

मेगा ब्लॉक टाटा एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रद्द

दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मंडल में शक्ति- झारडीह सेक्शन में चौथी रेल लाइन के कारण प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके चलते इतवारी में समाप्त होने वाली टाटानगर एक्सप्रेस समेत नागपुर आने वाले 3 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद

  • 10 से 22 अगस्त तक 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  • 10 से 22 अगस्त 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
  • 09 से 22 अगस्त 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  • 10 से 23 अगस्त 08735 रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  • 09 से 21 अगस्त 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
  • 10 से 22 अगस्त 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • 09 से 21 अगस्त 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ।
  • 09 से 21 अगस्त 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस ।
  • 09 अगस्त 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।
  • 10 अगस्त 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस।
  • 10 अगस्त 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।
  • 13 अगस्त 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।
  • 12 अगस्त 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।
  • 14 अगस्त 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस।
  • 11 अगस्त 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।
  • 13 अगस्त 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रे।
  • 14 अगस्त 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
  • 16 अगस्त 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस ।
  • 10 से 22 अगस्त 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व झारसुगुड़ा के मध्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here