नई दिल्ली- मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है। एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है।अगर आप भी वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए एक नए वॉइस चैट की सुविधा पेश की जा रही है।वॉट्सऐप के हर अपडेट को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट से चैटिंग ऐप के नए फीचर की जानकारी सामने आई है। वॉट्सऐप यूजर्स को वॉइस चैट नाम का यह नया फीचर ग्रुप में नजर आएगा।
वॉट्सऐप का वॉइस चैट फीचर क्या है
वॉट्सऐप के वॉइस चैट फीचर की मदद से वॉट्सऐप ग्रुप पर पार्टिसिपेंट आपस में वॉइस के जरिए बात कर सकेंगे।वॉट्सऐप पर यूजर्स को वॉइस रिकॉर्ड कर ऑडियो सेंड करने की सुविधा पहले से मिलती है।वॉइस चैट फीचर इससे अलग ग्रुप कॉलिंग की तरह काम करेगा, यहां हर पार्टिसिपेंट को वॉइस के जरिए कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी।
वॉट्सऐप के वॉइस चैट फीचर के काम करने को लेकर Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। यूजर्स किसी वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होते हुए वॉइस चैट पर क्रिएट और कनेक्ट ऑप्शन को देख सकेंगे।इसके साथ ही यूजर को इस ऑप्शन पर कितने पार्टिसिपेंट कनेक्ट कर चुके हैं, की जानकारी भी देखी जा सकेगी। बताया जा रहा है कि वॉइस चैट क्रिएट करने पर अगर यह खाली होती है तो फीचर ऑटोमैटिकली कुछ समय बाद कॉल को डिसकनेक्ट कर देगा।