अब विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को देश में इंटर्नशिप भत्ता भी मिलेगा।

अगर आपने विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई की है तो ऐसे छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान अन्य एमबीबीएस छात्रों की तरह ही इन्हें भी भत्ता मिलेगा। ये आदेश डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन की तरफ से जारी किया गया है। 4 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है। इस दौरान उन्हें इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता है।

छात्र काफी समय से कर रहे थे मांग

विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की काफी से समय थी, कि उन्हें भी भत्ता दिया जाए। इसी मांग को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भी भत्ता देने का फैसला लिया है। ये व्यवस्था इसी साल से लागू कर दी गई है। बता दें कि अब तक विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्र भारत में इंटर्नशिप तो कर सकते हैं, पर इन छात्रों को इंटर्नशिप भत्ता नहीं दिया जाता था।

लोहिया संस्थान में विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों का अलग बैच शुरू हो गया है। इन छात्रों को भी अब हर महीने 12 हजार रुपये इंटर्नशिप भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here