वायु सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए इग्नू ने शुरू किया यूजी पाठ्यक्रम

नई दिल्ली– इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अग्निवीर वायु के लिए ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किया है. इसके लिए कैंडिटे्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हुई है. स्नातक के ये पाठ्यक्रम सशस्त्र बलों की साझेदारी से शुरू किए गए हैं. अग्निवीर वायु सेवा के दौरान इन कोर्स को पूरा सकते हैं.इन कार्यक्रमों में 120 क्रेडिट शामिल हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा पेश किए गए हैं, जबकि शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों की ओर से इन-सर्विस स्लिक एजुकेशन के रूप में पेश किए जाएंगे.

ये कोर्स किए गए हैं शुरू

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एप्लाइड स्किल्स
  • बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स)

सशस्त्र बलों द्वारा पेश किए जाने वाले स्किल पाठ्यक्रमों को स्किल एजुकेशन नियामक संस्था, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा अनुमोदित किया गया है. ये प्रोग्राम स्किल एजुकेशन के साथ उच्च शिक्षा के एकीकरण के लिए एनईपी 2020 की सिफारिश के अनुरूप हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए News and Announcements सेक्शन में जाएं.
  • यहां अग्निवीर प्रोग्राम पोर्टल पर लिंक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • सभी विवरण दर्ज करें और आवेदन करें.

Notification

इग्नू और सशस्त्र बलों की साझेदारी में शुरू किए गए कोर्स अग्निवीरों को सेवा के दौरान बैचलर डिग्री प्राप्त करने में मदद करेंगे. इसकी मदद सेवा के बाद अग्निवीरों को रोजगार में मदद मिलेगी. इन कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें इन कोर्स में दाखिले के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म ऑनलाइन मोड में ही सबमिट करने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here