पोस्टिंग के पहले ही दिन ले रही थी 10 हजार की घूस, एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा

झारखंड – झारखंड के हजारीबाग में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक महिला अधिकारी को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि अधिकारी मिताली शर्मा को पोस्टिंग के पहले ही दिन रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. मिताली शर्मा सहकारी विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं. आठ महीने पहले इस विभाग में ज्वाइन करने वाली मिताली शर्मा को यह पहली पोस्टिंग दी गई थी. यह मामला सामने आने के बाद मिताली शर्मा का कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मिताली शर्मा को 7 जुलाई को एसीबी ने गिरफ्तार किया था.

छापेमारी के बाद मांगी थी रिश्वत

अब घूस लेती मिताली शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. बताया गया है कि हजारीबाग एसीबी ने मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. इस तरह से रिश्वत लेने के बाद मिताली शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है. मिताली की गिरफ्तारी के बाद एसीबी उन्हें हजारीबाग ले गई है और पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

इस शिकायत के बाद एसीबी ने जांच की तो पता चला कि 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई है. इसके बाद केस दर्ज किया गया और मिताली शर्मा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. 20 हजार में से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मिताली शर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here