नई दिल्ली- देश के 3 बड़े बैंकों से लोन लेना अब महंगा हो गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा कर दिया है. एमसीएलआर बढ़ने से अब हर तरह के लोन (Bank Loan) का ब्याज बढ़ जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने यह बढ़ोतरी की है. अगर आपने भी इन तीनों में से किसी भी बैंक से लोन ले रखा है तो अब आपकी ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी.
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR वह मिनिमम रेट है, जिससे नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने से पहले ही देश में लोन महंगे हो चुके हैं. अब एक बार फिर रिजर्व बैंक मॉनेटरी कमेटी की बैठक होने वाली है. पिछली बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था.
ICICI बैंक ने की 5 बीपीएस की बढ़ोतरी
ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. एक महीने का MCLR रेट 8.35 प्रतिशत से बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गया है. तीन महीने के लिए MCLR रेट 8.45 फीसदी और छह महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.80 प्रतिशत हो गया है. एक साल की एमसीएलआर को आईसीआईसीआई बैंक ने 8.85 प्रतिशत से बढ़ाकर कर 8.90 प्रतिशत कर दिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अगस्त महीने के लिए MCLR रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है. पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी और एक महीने की एमसीएलआर रेट 8.20 फीसदी हो गए हैं. तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.30 फीसदी और छह महीने का एमसीएलआर रेट 8.50 फीसदी हो गया है. एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.60 फीसदी और तीन साल का 8.90 फीसदी है.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी बढ़ाया एमसीएलआर
बैंकऑफ इंडिया (BOI) ने एमसीएलआर में संशोधन किया है और चुनिंदा अवधि पर एमसीएलआर दर बढ़ा दी है. बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 7.95 फीसदी और एक महीने की MCLR दर 8.15 फीसदी है. बैंक ऑफ इंडिया में तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.30 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर रेट 8.50 प्रतिशत हो गया है. एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी है.