अकोला– ट्रेन में जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। रेल विभाग ने जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया है. रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वालों को सस्ता खाना और पानी उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार भोजन परोसने वाले इन काउंटरों को प्लेटफॉर्म पर उस जगह पर लगाया जाएगा जहां पर साधारण डिब्बे आते हैं, जिससे जनरल डिब्बे वाले यात्री खाने को आसानी से ले सकें।
51 स्टेशनों पर होगा विस्तार
रेलवे ने बताया है कि इस सुविधा का प्रावधान अभी 6 महीने की अवधि के लिए किया जा रहा है। इसको अभी प्रयोग के आधार पर किया जा रहा है, बाद में इस व्यवस्था को 51 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। रेलवे ने 20 जुलाई से 13 स्टेशनों पर इस प्रयोग को शुरू किया है. इन काउंटर पर 200 मिलीलीटर के पेयजल के गिलास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
2 तरह की श्रेणी में बंटा खाना
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, खाने को 2 श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें पहली श्रेणी में खाने की कीमत 20 रुपये रखी गई है, जिसमें यात्रियो को सूखे आलू और अचार के साथ में 7 पूरी भी मिलेंगी। इसके अलावा दूसरी । श्रेणी वाले खाने में यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी कुलचे भटूरे, पाव- भाजी और मसाला डोसा जैसे कई तरह के व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
रेलवे बोर्ड ने आगे कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर लगाए जाने वाले काउंटर के जरिए किफायती खाना और बोतलबंद पानी के प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं।