मुंबई-अब भी महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश नहीं हुई है, इस वजह से खेती के काम भी रुके हुए है। लेकिन आज हम आपके लिए महाराष्ट्र मानसून से जुड़ी एक अच्छी खबर लाए है। अगले कुछ दिनों में पुरे महाराष्ट्र भर में भारी बारिश की संभावना है। जी हां मराठवाड़ा के 8 जिलों में अगले 12 दिनों तक भारी बारिश की आशंका है।
क्या कहता है मौसम विभाग ….
अगले 5 दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पुणे, रत्नागिरी और रायगढ़ समेत विदर्भ के 4 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। वहीं विदर्भ के अन्य जिले भी येलो अलर्ट पर हैं और भारी बारिश होगी।
पुणे में लगातार अगले 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और जिले में भारी बारिश की आशंका है। मुंबई में भी अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है।