पुणे – गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए हजारो किलोमीटर मोपेड चलाने का शौक रखने वाली महिला पूजा ढाकुलकर हर किसी के लिए प्रेरणा बन रही हैं। बाइक चलाने शौक तो कई लोग रखते हैं, लेकिन इन दिनों राज्य में एक महिला और उसकी मोपेड पर सवारी की चर्चा बहुत हो रही है. पूजा ढाकुलकर एक मोपेड सवार हैं। राइडर्स अधिकतर गियर बाइक का उपयोग कर रहे हैं। पूजा के पास यामाहा एरोक्स 155 मोपेड है और वह अब तक 50 हजार से ज्यादा किलोमीटर का सफर कर चुकी हैं। इनमें उत्तराखंड में 5500 किमी, गोवा भीषण में 2000 किमी, राजस्थान में 2500 किमी है। हाल ही में उन्होंने चारधाम यात्रा पूरी की है.
ये यात्रा करीब 3000 किलोमीटर की थी और दिलचस्प बात यह है कि वे तब से 70 किमी अधिक की ट्रैकिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने पुणे से चारधाम की यात्रा शुरू की और जानकीचट्टी, गंगोत्री, सोनप्रयाग, बद्रीनाथ, ऋषिकेश होते हुए देहरादून की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। उन्होंने 24 मई, 2023 को यात्रा शुरू की और 10 जून, 2023 को देहरादून में यात्रा समाप्त की।