राष्ट्रीय भारत बांग्लादेश रेल नेटवर्क द्वारा बढेगा व्यापर, ADB ने निकाले तीन तरीके By DHN - July 6, 2023 FacebookWhatsAppTwitterTelegram नई दिल्ली- भारतीय रेलवे तेजी से देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। नई रेल लाइनों और नई ट्रेनों के साथ रेलवे दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच स्थापित कर रहा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क भी भारत के साथ अपना रेल नेटवर्क बढ़ने में जुटे हैं. बुनियादी ढांचे में सुधार और उप-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में बांग्लादेश का लंबे समय से भागीदार एशियाई विकास बैंक, अब भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो सिस्टम पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। एडीबी ने अध्ययन किया शुरू एडीबी ने बुनियादी ढांचे में मौजूदा कमी की पहचान करने, कार्गो और कंटेनर की गतिविधि के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रस्तावित करने और दोनों देशों के बीच मालगाड़ी संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए नियामक सुधारों की सिफारिश करने के लिए पहले ही एक अध्ययन शुरू कर दिया है। इसके अलावा, एडीबी दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत, नेपाल और भूटान से कार्गो की क्षमता का पता लगाएगा, जिससे सभी हितधारकों को लाभ होगा। एडीबी के नवीनतम अध्ययन का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो और कंटेनर गतिविधि के लाभों को निर्धारित करना है। इसके लिए अध्ययन में 3 तरीके निकाले गए हैं… 3 तरीकों से बढ़ेगा रेल नेटवर्क एडीबी मिशन पहले ही 23-25 मई को बांग्लादेश रेलवे और राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुका है और दोनों देशों के बीच रेल यातायात की तीन श्रेणियों की संभावनाओं पर चर्चा कर चुका है। पहला द्विपक्षीय व्यापार पर फोकस रखना है। दूसरा बांग्लादेशी और भारतीय व्यापारी एक दूसरे देश के रेल नेटवर्क और बंदरगाहों का उपयोग करना है। तीसरा उत्तर पूर्व और बांग्लादेश के माध्यम से शेष भारत के बीच भारतीय घरेलू माल की आवाजाही बढ़ाना। बांग्लादेश ने दिए कई सुझाव इस बीच प्रस्तावों के जवाब में बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत के पूर्वोत्तर के साथ कनेक्टिविटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिए हैं। सुझाव में नेपाल और भूटान को भी इस रेल कार्गो नेटवर्क में शामिल किया जा सकता है। अध्ययन दल को रेल-आधारित कार्गो पर लागू होने वाले आवागमन शुल्क के प्रस्ताव के साथ आने की सलाह दी गई थी जो सीमा के दोनों ओर के हितधारकों के लिए उचित और स्वीकार्य होना चाहिए। सितंबर में आ सकती है अंतिम रिपोर्ट एडीबी के अनुसार, मध्यावधि सर्वेक्षण की अंतिम रिपोर्ट इस साल सितंबर में प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित है। एडीबी टीम का मानना था कि भारत-नेपाल कंटेनरीकृत आवाजाही में इस्तेमाल किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक कार्गो ट्रैकिंग सिस्टम (ईसीटीएस) को बांग्लादेश और भारत के बीच ऐसी व्यवस्था में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत-बांग्लादेश में बढ़ेगा व्यापार विश्लेषकों और व्यवसायों ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो आवाजाही पहल दोनों देशों के लिए काफी संभावनाएं रखती है। मौजूदा रेलवे बुनियादी ढांचे और एडीबी के चल रहे प्रयासों के साथ, परिवहन के इस तरीके में नए अवसरों को खोलने और दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने की क्षमता है।