अकोला से होते हुए चलनेवाली ओखा-मदुराई-ओखा ट्रेन को भावना ताई गवळी के प्रयासों से वाशिम और हिंगोली में भी मिला स्टोपेज

अकोला- दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से ओखा-मदुराई-ओखा के दौरान विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय 27 जून को लिया गया है. यह ट्रेन अकोला-पुना मार्ग से होते चलाई जा रही थी जिसे वाशिम और हिंगोली के स्टेशन पर इस ट्रेन को स्टॉपेज नहीं दिया गया था , यह बात वाशिम के सांसद भावनाताई गवली पाटिल के ध्यान में आते ही उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियो से संपर्क कर इस ट्रेन को वाशिम और हिंगोली में स्टोपेज देने को कहा. उनके इस प्रयास से इस ट्रेन को अब वाशिम और हिंगोली में भी स्टोपेज मिल गया हैं.

दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से ट्रेन नंबर 09520 ओखा से मदुराई विशेष ट्रेन 10 से 31 जुलाई के दौरान चलेगी. ओखा से हर सोमवार की रात 10 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 11.45 बजे मदुराई पहुंचेगी. इस ट्रेन की चार फेरी होने वाली है तथा ट्रेन नंबर 09519 यह विशेष ट्रेन हर शुक्रवार को मदुराई से देर रात (सुबह) 1.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ओखा रविवार सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की भी चार फेरी होने वाली है. व्दारका, जामनगर, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, बडोदा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, पूर्णा, नांदेड, काचीकुडा, निजामाबाद, महेबूबनगर, रेणीगुटा, काटपाडी मार्ग से मदुराई के दौरान अप-डाउन का रेल मार्ग रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here