18 जून को बदल रही है शनि की चाल , इन राशियो में रहेगा वक्री

शनि दोष- कुछ दिनों के बाद 18 जून को नौ ग्रहों में से एक शनि अपनी चाल बदल रहा है। ये ग्रह अभी कुंभ राशि में है और 18 तारीख को मार्गी से वक्री हो जाएगा। हालांकि, शनि के वक्री होने की तारीख को लेकर पंचांग भेद भी हैं, कुछ पंचांग में शनि के वक्री होने की तारीख 17 बताई गई है।शनि 4 नवंबर तक वक्री ही रहेगा। शनि की चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर इस ग्रह का असर भी बदल जाएगा। कुछ लोगों शनि की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि के लिए कर सकते हैं ये शुभ काम

  • शनि देव की कृपा पाने के लिए सभी 12 राशि के लोगों को हर शनिवार तेल का दान करना चाहिए।
  • शनि देव का तेल से अभिषेक करें। नीले फूल, नीले वस्त्र चढ़ाएं।
  • काले तिल से बने व्यंजन का भोग लगाएं।
  • ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें।शनि के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा शनि देव से जुड़े कुंडली के दोषों का असर खत्म होता है।
  • समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पल, तेल, काले तिल, काला कंबल, नीले कपड़े का दान करना चाहिए। जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी चीजें भेंट करें। किसी मंदिर में पूजन सामग्री का दान करें।

  • किसी गोशाला में गायों की देखभाल करें।
  • गायों के लिए धन का दान करें। गाय को हरी घास खिलाएं।
  • रोज गाय को रोटी दें। किसी तालाब में मछिलयों के लिए आटे की गोलियां बनाकर डालें।
  • शनि देव के पौराणिक महत्व वाले मंदिर में भगवान के दर्शन करें।
  • मंदिर जाना संभव न हो तो घर पर ही शनि देव की पूजा करें।

किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती 

कर्क राशि (Cancer)- शनि की उल्टी चाल से कर्क राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. शनि के वक्री होने से आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. आपके खर्चे तेजी से बढ़ेंगे. इस राशि के लोगों के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में उलझन की वजह से आपका तनाव भी बढ़ सकता है.अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के लोगों को शनि की वक्री चाल से निराशा मिलने वाली. आपका मन नौकरी में मन नहीं लगेगा जिसकी वजह से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. इस समय आपको कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना चाहिए. आपको व्यवसाय में भी हानि उठानी पड़ सकती है. आपका धन भी अटक सकता है. आपको कोई भी जोखिम वाला काम करने से बचना चाहिए.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को अगले 6 महीने तक बहुत संभलकर चलने की जरूरत है. शनि की वक्री अवस्था आपके लिए अच्छी नहीं रहने वाली है. पारिवारिक मामलों के साथ करियर और आर्थिक मामलों में भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. कारोबार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है.

मीन राशि (Pisces)- शनि की वक्री चाल मीन राशि के जातकों को मानसिक और आर्थिक कष्ट दे सकती है. आपके व्यवहार में कटुता आ सकती है. पारिवारिक जीवन के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी आपको परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ कहासुनी और तालमेल की कमी से घर का माहौल खराब हो सकता. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. इसलिए इस दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here