अकोला में 10 जून को किया जाएगा कृषि उपज मंडी में बीज महोत्सव आयोजन

अकोला – अकोला तहसील कृषि विभाग एवं कृषि तकनीक प्रबंधन पद्धति यानी आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 10 जून को अकोला की कृषि उपज मंडी में बीज महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव में किसानों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट स्तर के बीज बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

महोत्सव का उद्घाटन विधायक रणधीर सावरकर के हाथों होगा. इस मौके पर विधानसभा सदस्य गोवर्धन शर्मा, विधायक नितिन देशमुख, विधायक हरीश पिंपले, कृषि उपज मंडी के सभापति शिरीष धोत्रे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर किरवे, आत्मा के परियोजना संचालक डॉ. मुरली इंगले, उपविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. कांतप्पा खोत उपस्थित रहेंगे.

किसानों द्वारा उत्पादित किए गए उत्कृष्ट स्तर के बीज, उगाई क्षमता की जांच किए गए सोयाबीन, तुअर, मूग, उड़द तथा खरीफ मौसम के अन्य घरेलू बीज किसानों को सस्ते दामों पर उपलबी हो सके,” इसी कारण वीज महोत्सव का आयोजन किया गया है. किसानों से इस बीज महोत्सव का लाभ लेने का आह्वान तहसील कृषि अधिकारी शशिकिरण जांभरुणकर ने किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here