सभी मंडियों में गेहू के दामो में हुई जमकर वृद्धि,महाराष्ट्र में गेहूं को मिला 3500 रुपये प्रति क्विटल का भाव

गेहू के दामो में वृद्धि– मंडियों में गेहूं के दाम एक बार फिर उफान पर हैं और इसके भाव MSP के पार हैं। महाराष्ट्र में 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। गेहूं के सबसे उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में भाव 2450 तक पहुंच गए हैं जबकि 2022-23 के लिए MSP 2015 रुपए क्विटल है।

क्या है इस तेजी के पीछे के कारण और इंडस्ट्री पर इसका कितना असर पड़ रहा है?

गेहूं का मंडी भाव MSP के पार निकल गया है। महाराष्ट्र में गेहूं का भाव 3500 रुपये प्रति क्विटल है। 2022-23 की MSP 2015 रुपये प्रति किंटल था। मंडियों में भाव 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है। उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव 2100 2450 रुपये प्रति किटत के पास पहुंचा है। इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

मंडी पर गेहूं के भाव पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में गेहूं का मंडी भाव 2100 2450 रुपये प्रति क्विटल है. जबकि राजस्थान के मंडी में 2000-2500 रुपये प्रति क्विटल, मध्य प्रदेश में 2000-2880 रुपये प्रति क्विटल गुजरात में 2000-3000 रुपये प्रति किटत और महाराष्ट्र के मंडी में 3000-3500 रुपये प्रति फिटल गेहूं का भाव है।

साल 2016-17 में गेहूं का उत्पादन 9.85 करोड़ टन रहा था। 2016-17 साल 2017-18 में गेहूं का उत्पादन 9.99 करोड़ टन रहा थी जबकि 2018-11 में गेहूं का उत्पादन 10.36 करोड़ टन, 2019-20 में 1079 करोड़ टन, 2020-21 में 10.96 करोड़ टन, 2021-22 में 10.77 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।गेहूं के उत्पादन को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए गए है। सरकार ने गेहूं के उत्पादन का 11.218 करोड़ टन उत्पादन अनुमान लगाया है। जिसके बाद 11.274 करोड़ टन उत्पादन अनुमान लगाया गया। वहीं पिछले साल 10.774 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here