मुंबई- बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 2023 का इतिहास रच दिया है. बुधवार को सेसेक्स 63000 के पार चला गया है. यह साल 2023 में पहला क्षण है, जब बीएसई का सेंसेक्स 63000 के पार गया है. इसी के साथ निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है. एनएसई का निफ्टी 127 अंक बढ़कर 18726 के स्तर पर आ गया है. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63000 के पार जाने में कामयाब हुआ है.
कल होने वाली आरबीआई मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा के चलते बाजार में तेजी देखी गई है. उम्मीद की जा रही है कि कल आरबीआई ब्याज दरों को नहीं बढाएगा. आज की तेजी में दिग्गज शेयरों के निवेशकों ने जमकर कमाई की है.
इन शेयरों में हुई बंपर कमाई
बुधवार के कारोबार में नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स टॉप परफॉर्मर स्टॉक्स रहे. इनमें 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. वहीं पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एलएंडडी, एनटीपीसी और टीसीएस भी तेजी में रहे. दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रहे. आज के कारोबार में बीएसई के 2293 शेयरों में तेजी दिखी. जबकि 1270 शेयरों में गिरावट देखने को मिला है.
मार्केट कैप में तेज बढ़त
बाजार की इस तेजी में बीएसई का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ से बढ़कर 2.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. निवेशकों में आरबीआई के ब्याज दरें न बढ़ाने को लेकर पॉजिविट संकेत है. जिसका असर आज के कारोबार में देखा गया.
बाजार के जानकारों का ऐसा मानना है कि आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार में तेजी का वातावरण जारी रह सकता है. दरअसल इकोनॉमी के महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स जैसे जीडीपी, जीएसटी कलेक्शन, मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़ें, कार सेल्स इन सबसे तेजी दर्ज की जा रही है. यह तेजी भारत की इकोनॉमी के लिए तो अच्छा है ही साथ ही साथ इन आंकड़ों से निवेशकों का भरोसा भी बढ़ रहा है.