अकोला : बुलढाणा जिले के शेगांव में विशेष पुलिस दल ने पुलिस ने खुले आम चल रहे जुआ क्लब में छापा मारा. पुलिस ने यहां से 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 1 करोड़ 8 लाख 19 हजार रुपये का मुद्दे माल जब्त किया हैं। यह कार्रवाई अमरावती जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने विशेष पुलिस की टीम बनाकर की है. यह क्लब शेगांव सिटी थाना क्षेत्र के गौरव बार एंड रेस्टोरेंट में चल रहा था.
मिली जानकारी अनुसार अमरावती जोन के पुलिस महानिरीक्षक को बुलढाणा जिले के संतनगरी कहे जाने वाले शेगांव के गौरव बार एंड रेस्टोरेंट में खुले जुआ क्लब की सूचना मिली थी. इसके बाद आईजी ने पुलिस की एक टीम गठित की। टीम ने बीती रात शेगांव के गौरव बार एंड रेस्टोरेंट में चल रहे गैंबलिंग क्लब का दौरा किया। इसी दौरान देखा गया कि यहां भारी मात्रा में जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद आईजी की टीम ने तत्काल इन सभी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में 80 लोगों मेसे कुछ अकोला के भी है एसी जानकरी सामने आई है । और यह भी देखा गया कि की यहा जुवा खेल रहे बहुत से लोग सरकारी कर्मचारी होने के साथ-साथ पढ़े-लिखे भी थे। विशेष पुलिस की कार्रवाई के बाद अब शेगांव पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल उठ रहे हैं. इ
इस क्लब से 7 लाख 1200 रुपये नकद, विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग कीमतों के 119 मोबाइल फोन, कुल कीमत 13 लाख 72 हजार 800 रुपये। जुआ खेलने ताश, 7,500 रुपये के 19 बक्से, लकड़ी की मेज, 96 प्लास्टिक की कुर्सियाँ, एक लोहे की कुर्सी, दो पहिया कुर्सियाँ, 19 लाख रुपये के औसत अनुमानित मूल्य की 38 मोटर साइकिल, चौपहिया वाहन, ऐसा कुल 1 करोड़ 8 लाख 19 हजार 800 रुपए का मुद्दे माल जप्त किया गया। जुए के इस अड्डे को प्रमोद धर्मराज सुल (उम्र 54 वर्ष, निवासी शेगांव जिला, बुलढाणा) चलाते थे।