अकोला, – अकोला शहर के कुछ रईस लड़कों से शादी के नाम पर ठगी की जार रही है और उन्हेंसे लाखो की डिमांड की जार ही इसलिए, शादी की योजना बनाने से पहले सतर्क रहने का समय आ गया है।
अमीर, जमींदार, बड़े व्यवसाई और उनके अकेले बच्चों पर नजर रखकर लड़के को प्यार के जाल में फंसाया जाता है। इसके लिए लड़का रोज कहां जाता है। उसकी प्राथमिकताएँ क्या हैं? उसके दोस्तों आदि के नाम निकाले जाते हैं। उसके बाद घर, दफ्तर, दुकान, कॉलेज तक नजदीकियां बनाकर बाद में चाय पानी गिफ्ट लेनदेंन, घूमना-फिरना बढ़ा दिया जाता है। फिर जब समज में आ जाये की अब लड़के और उसका परिवार पर शादी का नशा चढ़ जाता है फिर शादी की शर्त रखी जाती है। और शादी कर के फिर सुरु होता है असली खेल|
प्लान 1 – सबसे पहले सादी के तुरंत बाद नइ बहु लेट उठना सुरु करती है , फिर घरमे काम नहीं करीती और ज्यादा समय मायके में आना जाना करती है . और कुछ दिनों बाद लड़के को मीठी मीठी बाते कर के उसके मा बाप से अलग कर घर दुकान और अन्य सम्पतियो को अपने नाम करेने के लिए जो टॉर्चर करती है. जब लड़का इन सभी बातो को ना माने तो, प्लान न-2 पर काम करते है लड़की के माता पिता उसको मायके ले जाते है और देखते है की लड़का पागल बन पीछे आता है क्या. जब लड़का इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देता तब सुरु होता है
प्लान 3- कोर्ट का खेल, फिर कोर्ट में केस कर के झूटे आरोप करेक लाखो की मांग की जाती है और इस तरह एक संस्कारी परिवार को मानशिक टॉर्चर कर के लड़के को मानशिक सदमा पहुचाने कार्य किया जाता है. परन्तु यह गिरोह भूल जाता है की संस्कारी बच्चो को परवरिश करते समय दिए संस्कार कल आई लड़की या उसका माया जाल नहीं मिटा सकता.
पारिवारिक कोर्ट में ऐसे एक नहीं बल्कि आज कल कई मामले पहुंच रहे हैं। इस तरह के ब्लैकमेलिंग के मामले की अगर ठीक से जांच की जाए तो एक नहीं बल्कि कई लोगों के आरोपी बनने की संभावना है। इस घटना में एक उच्च शिक्षित गिरोह है. विवाह पांडुरंग के सामने होने के बाद भी आज कल लोगो में कोई डर रहा ही नहीं है. परन्तु कर्मो की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी