अकोला- 18 जून को होने वाले अकोला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव मे पहली बार तीन पैनल चुनाव मैदान में हैं। अकोला दावा मार्केट का सालाना सेलिंग पर्चेसिंग टर्नओवर 800 करोड़ के आसपास है, इसलिए इस चुनाव को अलग नजरिए से देखा जा रहा है,
अकोला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव की तस्वीर मंगलवार को साफ हो गई। 11 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान से पीछे हटने के बाद अब 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. पिछली बार एकता और प्रगति पैनल में सीधा चुनाव हुआ था। परन्तु इसमें भी फूट पड़ने से एक तीसरा गुट बन गया। होलसेल और रिटेलर में हुए विवाद से एक समूह का गठन किया गया जिसे इस चुनावों में रिटेल पैनल का नाम दिया, इन तीनों पेनलो का चुनाव में सीधा मुकाबला है।
इस प्रकार है चुनाव के उमेदवार
अध्यक्ष पद के उमेदवार – मंगेश घुग्गुल, राजेंद्र मोहोकर, जयेश वोरा. उपाध्यक्ष पद के उमेदवार – श्री. विवेक शंकरराव धुळे, श्री. आसीफ खान हबीब खान, श्री. संजय दामोदर पवार, श्री. निखील भरत शाह,श्री. सत्यनारायण ब्रिजमोहन शर्मा, श्री. शितलकुमार कांतीलाल श्रीश्रीमाळ (जैन) . सचिव पद के उमेदवार- श्री. अंजुल अशोक जैन, श्री. राजेश रमेशचंद्र राठी, श्री. चंद्रकांत कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के उमेदवार- अनिल पुरुषोत्तमवाल, श्री. सर्वेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री. सुभाष मुगुटराव घोगरे. सहसचिव पद के उमेदवार – श्री. सचिन गणेशराव अवधा, श्री. संदिप मधुकरराव भुसकट, श्री. तेजस अविनाश गावडे, शिवनी, श्री. अब्दुल वकार अब्दुल गफ्फार अकोला,श्री. हिमेश महेश शाह, श्री. रामेश्वर किसनराव शेळके. संगठन सचिव पद के उमेदवार- श्री.दिलीप चवरे, श्री वैभव विजय गुल्हाने, श्री. प्रविण चिरंजीलाल टावरी
तीन प्रमुख पैनलों के 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए प्रचार भी जोरो पर है। अकोला जिले में 1800 मतदाता होने के कारण सभी के पास जाना संभव नहीं है। इसलिए व्हाट्सएप और मोबाइल से संपर्क किया जा रहा है । अगले 17 दिनों में कौन किस पर आरोप लगाएगा और क्यों नए चुनावी मुद्दे सामने लाए जाते हैं, इस और सभी का ध्यान है।
वही अकोला के केमिस्ट शोपिंग कॉप्लेक्स गृहनिर्माण संस्था में हुए कई घोटालो पर भी इस चूनाव में चर्चा तो होना ही है.