कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का पेपर होगा हिंदी में!

CLAT 2023 News: देश भर की 23 लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक और राहत की खबर सामने आई है. इस साल तीन दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) का आयोजन किया जाना संभावित है. उससे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की कंसोर्टियम की 20 मई को एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तय किया गया कि दिसंबर में होने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) का पेपर अब संभवत हिंदी में आएगा.

क्लेट का पेपर हिंदी में कराने की मांग किसने की है

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) का पेपर छात्रों को हिंदी में दिया जाए. इस मांग को लेकर दिल्ली के छात्र सुधांशु मिश्रा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई. इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने क्लेट कंसोर्टियम से जवाब मांगा था. क्लेट कंसोर्टियम की ओर से जवाब में हाईकर्ट में एक शपथ पत्र पेश किया गया हैं. उस शपथ पत्र में हाईकोर्ट को बताया कि क्लेट का पेपर हिंदी में करवाने के लिए हमने पूर्व में ही एक कमेटी गठन कर दिया है. जो इसकी रूप रेखा बना कर जल्द कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

एनएलयू गांधीनगर के डायरेक्टर प्रो. एस. शांताकुमार के अनुसार कमेटी के सदस्यों की सहमति के बाद इस प्रक्रिया को लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी अगले एक महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. कंसोर्टियम  क्लेट सहमत हैं. इसको कैसे किया जाए. कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही इसे तय किया जाएगा.

हिंदी में आएगा क्लेट का पेपर

जोधपुर के लॉ प्रेप के डायरेक्टर सागर जोशी ने बताया कि हमने गांधीनगर डायरेक्टर प्रो.एस शांताकुमार से बात की है. उन्होंने बताया कि हम सहमत हैं की प्लेट का पेपर हिंदी में जारी किया जाए. लेकिन इसको कैसे करे  इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए हमने एक कमेटी बनाई है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा कि क्लेट का पेपर हिंदी में जारी किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here