महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा 4 जून को होगी  

अकोला–   महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त (पूर्व) परीक्षा 2023 रविवार 4 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। होने की यह परीक्षा अकोला जिले के 16 उपकेंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के भीतर और केंद्र के बाहर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र परिसर में एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे शांति भंग हो, 100 मीटर के दायरे में झेरॉक्स सेंटर, पान पट्टी, लैपटॉप, टाइपिंग सेंटर, रिकार्डर आदि परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगे। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों, परीक्षार्थियों के साथ- साथ प्राधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों, परीक्षा केन्द्र की निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारियों पर परीक्षा से संबंधित कर्तव्यों का पालन करने के लिए लागू नहीं होगी।

यह परीक्षा केंद्र

एमपीएससी पूर्व परीक्षा के लिए जिले के 16 केंद्रों बनाए गए हैं। इनमें खंडेलवाल ज्ञान मंदिर कॉन्वेंट, जागृति विद्यालय व उच्च महाविद्यालय स्कूल, श्रीमती राधादेवी गोयनका महिला कॉलेज, भारत विद्यालय, शिवाजी हाई स्कूल मुख्य शाखा, भीकमचंद खंडेलवाल विद्यालय, उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल, गुरु नानक विद्यालय, सीताबाई आर्ट्स कॉलेज, जुबली इंग्लिश हाई स्कूल – जूनियर कॉलेज, श्रीमती मोहरीदेवी खंडेलवाल विद्यालय, न्यू इंग्लिश हाई स्कूल, डी.ए. वी कॉन्वेंट स्कूल, सावित्रीबाई फुले जिला माध्यमिक कन्या विद्यालय, मुंगीलाल बाजोरीया कॉन्वेंट राधाकिशन लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल साइंस कॉलेज इन केंद्रों पर परीक्षा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here