महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 91.25% पास,लड़कियों ने मारी बाज़ी

Maharashtra HSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठने वाले शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से 2 बजे से चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड से रोल नंबर देखना होगा. महाराष्ट्र बोर्ड के तीनो स्ट्रीम का रिजल्ट लिंक दोपहर 2 बजे से एक्टिव होगा .

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 14 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 6,60,780 स्टूडेंट शामिल थे. आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 4,04,761 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 3,45,532 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2023: डिविजन वाइज

कोंकण – 96.01 प्रतिशत
पुणे – 93.34 फीसदी
कोल्हापुर – 93.28 फीसदी
अमरावती – 92.75 प्रतिशत
नागपुर – 90.35 प्रतिशत
लातूर – 90.37 प्रतिशत
मुंबई – 88.13 फीसदी
नासिक – 91.66 फीसदी
औरंगाबाद – 91.85 फीसदी

महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2023

उपस्थित: 14,16,371
पास: 12,92,468
पास प्रतिशत: 91.25 प्रतिशत

महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2023: स्ट्रीम-वाईज पास प्रतिशत

विज्ञान: 96.09 प्रतिशत (सबसे अधिक)
कला: 84.05 प्रतिशत
वाणिज्य: 90.42 प्रतिशत
व्यावसायिक पाठ्यक्रम: 89.25 प्रतिशत
कुल मिलाकर: 91.25 प्रतिशत

SMS से भी मिलेगा रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट एसएमएस से भी प्राप्त किया जा सकता है. SMS से रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स को अपने फोन में MHHSC<space>ROLL NO टाइप करके 57766 पर भेजना होगा. इसके बाद फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आ जाएगा.

MSBSHSE HSC Result 2023 चेक करने के स्टेप

  • सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां HSC एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो ओपन होगी इसमें अपना रोल नंबर इंटर करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें.
  • इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here