मुंबई– महाराष्ट्र के हर सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं एक जैसी यूनिफॉर्म में देखे जा सकते हैं। सभी सरकारी स्कूलों में अब एक ही यूनिफॉर्म हो सकती है। राज्य सरकार एक राज्य एक वर्दी की योजना इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके चलते जिला परिषद से लेकर नगर निगम के स्कूलों के विद्यार्थियों को एक ही यूनिफार्म दी जाएगी।
मुफ्त यूनिफॉर्म के लिए राशि
राज्य सरकार ने 2023-24 के बजट में मुफ्त यूनिफॉर्म के लिए राशि आवंटित की थी, जिसकी पृष्ठभूमि में स्कूल शिक्षा विभाग राज्य के सभी स्कूलों के लिए एक यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसलिए राज्य के 64.28 लाख छात्र एक जैसी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।
वर्तमान में, राज्य सरकार छात्राओं, आदिवासियों, घुमंतू वर्गों और गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को मुफ्त वर्दी प्रदान करती है। इसके बाद, राज्य में पहली से आठवीं कक्षा के 64 लाख छात्रों के लिए केवल एक वर्दी होगी।मूल्यांकन के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों में भी क्रेडिट सिस्टम लागू होने जा रहा है. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या योजना ने वर्तमान प्रणाली में एक बड़े बदलाव का सुझाव दिया है ताकि स्कूलों, कॉलेजों और उच्च कॉलेजों में शिक्षा की एकल प्रणाली हो। इसके बाद पहली से ग्रेजुएशन तक क्रेडिट सिस्टम का मूल्यांकन किया जाएगा।
पढ़ाई के साथ-साथ कला, खेलकूद में प्रदर्शन के लिए भी क्रेडिट अंक दिए जाएंगे
छात्रों को एक वर्ष में 800 से 1200 शैक्षणिक घंटे पूरे करने होते हैं। 800 घंटे के लिए 27 क्रेडिट, 1000 घंटे के लिए 22 क्रेडिट और 1200 घंटे के लिए 40 क्रेडिट दिए जाएंगे। छात्रों को क्रेडिट के अनुसार रैंक दी जाएगी।इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त 11 सदस्यों की समिति ने तैयार किया है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा के क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय मांगी गई है। उसके बाद केंद्र सरकार अंतिम निर्णय लेगी कि इन सिफारिशों को स्वीकार किया जाए या नहीं।