नौतपा– 10 दिन पहले सूर्य से आंख मिचोली खेल रहे बादल छंटते ही गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि दो दिन से तापमान में कुछ कमी देखी गई है। मंगलवार को पारा 38 डिग्री दर्ज हुआ। अगले 9 दिन मौसम में और बदलाव आने की संभावना है।
इसके बाद नौतपा शुरू हो जाएगा। नौतपा 25 मई की रात 8:59 बजे शुरू हो जाएगा और 3 जून तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार जब नौतपा शुरू होगा, तब तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और इसके बाद बढ़ने लगेगा। इस बीच पारा 42 से 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
गुरु पुष्य योग में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश
25 मई रात को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पहले 21 मई को सुबह 9:03 बजे रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो अगले 9 दिन नौतपा कहलाता है।एक नक्षत्र 13 से 15 दिन तक अपने गोचर में रहेगा। ऐसे में 26 मई से लेकर 3 जून तक नौतपा रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होगा और तापमान 42 से 45 डिग्री तक रहने की संभावना है। इस बार रोहिणी नक्षत्र का वास समुद्र तट पर है। इसका असर वायुमंडल पर पड़ेगा और बारिश ज्यादा होगी।