अब12वीं कक्षा पास करने वाली लड़कियां बनेंगी कौशल सम्पन्न,शिक्षा मंत्रालय करने जा रहा पहल

नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 तक 12वीं कक्षा पास करने वाली कम से कम 50 प्रतिशत लड़कियों को रोजगार बाजार के अनुरूप कौशल सम्पन्न बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है. शिक्षा मंत्रालय के तरफ से यह जानकारी दी गई है. इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए शिक्षा मंत्रालय राज्यों के साथ चर्चा कर रहा है ताकि विशिष्ट जनसांख्यिकी क्षेत्रों एचं उद्योगों की जरूरतों को चिन्हित किया जा सके.

भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य परिसंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए शिक्षा मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव विपिन कुमार ने देश में लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा खास तौर पर रोजगार सुनिश्चित करने एवं उद्योगों की मांग के अनुरूप व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के महत्व को रेखांकित किया. कुमार ने कहा ‘‘ वर्ष 2025-26 तक 12वीं कक्षा पास करने वाली कम से कम 50 प्रतिशत लड़कियों को रोजगार बाजार के अनुरूप कौशल सम्पन्न होना चाहिए.’’

10-19 आयु वर्ग का हर पांचवां व्यक्ति भारत का

फिक्की के अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक किशोरों की आबादी भारत की है और 10-19 आयु वर्ग का हर पांचवां व्यक्ति भारत का है. शिक्षा सचिव ने कहा कि इसमें लड़कियों की बड़ी आबादी को देखते हुए इन्हें तकनीकी शिक्षा से लैस करना और इनका शैक्षणिक सशक्तीकरण समय की आवश्यक्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here