महाराष्ट्र के बिजली के दरो में हुई वृद्धि, देखे नए रेट

बिजली दरो में बढ़ोतरी- राज्य को बिजली आपूर्ति करने वाली महावितरण कंपनी की बिजली दरों में शनिवार 1 अप्रैल से औसतन तीन से सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महावितरण के साथ टाटा, अडानी ओर बेस्ट की बिजली दरों में भी वृद्धि हुई है। जिसके बाद घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक ओर कृषि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

महावितरण की 101 से 300 यूनिट की बिजली दर 10 रूपये 81 पैसे है, जबकि अन्य निजी कंपनियों की बिजली दर 7 से 58 रुपये है। यानी महावितरण बिजली तुलनात्मक रूप से महंगी होगी। अडानी के बिजली शुल्क में 11 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

अदानी कंपनी की घरेलू बिजली दरों में इस वित्त वर्ष में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. 500 यूनिट प्रति माह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में 10.82 रुपये से थोड़ा कम करके 10.76 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।अदानी कंपनी की औसत बिजली आपूर्ति दर इस साल 8.57 रुपये प्रति यूनिट और अगले साल 8.76 रुपये प्रति यूनिट होगी। यह वृद्धि क्रमशः 2.18 प्रतिशत और 2.13 प्रतिशत है।

बेस्ट की बिजली दरों में 4.5 से 8.5 फीसदी की बढोतरी

वर्ष 2023-24 में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ‘बेस्ट’ के विद्युत शुल्क में 4.5 से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। स्थिर आकार भी बढ़ा दिया गया है। टाटा कंपनी से ‘बेस्ट’ को मिलती है बिजली ‘बेस्ट की बिजली आपूर्ति की औसत दर अगले दो साल में क्रमश: 9.04 रुपये और 9.61 रुपये प्रति यूनिट होगी।

टाटा कंपनी से 5 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी

आयोग ने दो साल में टाटा कंपनी के बिजली दरों में 23-38 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे इस साल करीब 862 करोड़ रुपए का घाटा पूरा हो जाएगा। टाटा कंपनी ने हर महीने 500 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वालों के लिए बिजली की दरें घटा दी हैं।आयोग ने टाटा कंपनी के अगले दो साल के सालाना रेवेन्यू टैरिफ क्रमश: 4685 करोड़ रुपये और 5501 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। अगले दो वर्षों के लिए औसत बिजली आपूर्ति दर क्रमशः 8.42 रुपये और 9.45 रुपये प्रति यूनिट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here