राजकोट,अकोला से होते हुए काचिगुड़ा, महबूबनगर तक सीधी ट्रेन

रेलवे समाचार-  टिकटों की बुकिंग 3 अप्रैल से होगी यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और महबूबनगर (तेलंगाना) के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री सुनील कुमार मीना के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है. ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट -महबूबनगर स्पेशल

ट्रेन संख्या 09575 राजकोट- महबूबनगर स्पेशल 10.04.2023 से लेकर 26.06.2023 तक की अवधि के दौरान प्रति सोमवार को राजकोट से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 19.35 बजे महबूबनगर पहुंचेंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर राजकोट स्पेशल 11.04.2023 से लेकर 27.06.2023 तक की अवधि के दौरान प्रति मंगलवार को महबूबनगर से 21.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.00 बजे राजकोट पहुंचेंगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड, मुदखेड धरमाबाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, काचीगुड़ा, शादनगर और जडचर्ला स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09575 की बुकिंग 3 अप्रैल, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here