खरमास-सूर्य के धनु राशि एवं मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी आज से खरमास लग रहा है, जो 20 अप्रैल तक रहेगा. इस दौरान ग्रहों की दशाएं प्रतिकूल होती हैं, इसलिए इस दौरान में किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य करने की मनाही होती है. कहा जाता है कि ऐसा नहीं करने पर वे कार्य सफल नहीं होते और उसमें हमेशा दिक्कतें भी झेलनी पड़ती हैं.
खरमास 2023 कब से शुरू ? (Kharmas 2023)
खरमास 15 मार्च 2023 याने आज से शुरू हो गया हैं. इस दिन सूर्य देव प्रात: 06 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसे मीन संक्रांति कहते हैं. 15 मार्च 2023 से 14 अप्रैल 2023 की दोपहर 02:59 तक खरमास रहेगा.
शादी विवाह पर रहेगी रोक
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले मुहूर्त जरूर देखा जाता है. गृह प्रवेश, विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों में शुभ मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है. मार्च महीने में 15 तारीख के बाद से खरमास लगने के लिए कारण शुभ कार्यों पर पाबंदी लग जाएगी. इस दौरान पूरे एक माह की अवधि को खरमास के नाम से जानते हैं.
इस साल यानी 2023 में पहला खरमास मीन संक्रांति के दिन से लग रहा है. एक साल में दो बार खरमास लगता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, एक खरमास मार्च या अप्रैल माह में लगता है और दूसरा खरमास नवंबर या दिसंबर माह में लगता है. पंचांग के अनुसार, हिंदू कैलेंडर में खरमास पहले धनु संक्रांति और उसके बाद मीन संक्रांति के समय में लगता है.
एक महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य
हिंदू मान्यताओं के अनुसार खरमास के समय मकान का निर्माण या संपत्ति की खरीदारी मना है. खरमास में नया कार्य व व्यापार नहीं करना चाहिए. इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं करना चाहिए. हालांकि, रोज किए जाने वाले अनुष्ठान कर सकते हैं. इसके साथ ही 20 अप्रैल के बाद से वैवाहिक कार्यों के अलावा, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार सहित अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
ये हैं शादी के लिए शुभ मुहूर्त
बृहस्पति के पूर्व दिशा में उदय होने व 29 जून को हरिशयन दोष के पहले 29 दिन शादी का शुभ मुहूर्त है. मई में 16 दिन शादी के लिए शुभ दिन है, तो वहीं जून में 13 दिन का बढ़िया लग्न बन रहा है. मई महीने की बात करें तो लग्न मई, 6 मई, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 29 और 30 मई तक रहेगी. जून के मुहूर्त की बात करें तो 3 जून, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 जून है.