नागपुर से छुटने वाली 6 ट्रेने हुई रद्द, यहाँ देखे लिस्ट

मध्य रेल- मध्य रेल्वे के सोलापुर विभाग में दौंड से मनमाड के दौरान दुहेरीकरण के काम हेतु बेलापुर, चितली व पुणतांबा स्टेशन के बीच लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट हेतु नॉन इंटरलॉकिंग किया जाना है. जिसके चलते नागपुर होकर चलने वाली, नागपुर से छूटने वाली और नागपुर आकर समाप्त होने वाली कुछ 6 एक्सप्रेस रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है.

इस संदर्भ में मध्य रेल्वे द्वारा जारी किए गए परिपत्रक में बताया गया है कि, 21 मार्च को गाडी संख्या 12114 नागपुर- पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस, 22 मार्च को गाडी संख्या 12113 पुणे-नागपुर गरीबरथ एक्सप्रेस व गाडी संख्या 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इसके अलावा 21 व 22 मार्च को गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस तथा 22 व 23 मार्च को गाडी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इसके साथ ही 23 मार्च को गाडी संख्या 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. साथ ही 20 व 21 मार्च को गाडी संख्या 12130 हावडा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तथा 22 मार्च को गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस के रुट में बदलाव किया गया है. यह दोनों रेलगाडियां 50 से 22 मार्च के दौरान नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाडी व दौंड मार्ग से होकर गुजरेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here