अप्रैल महिने में बैंकों की होगी बंपर छुट्ट‍ियां,यहाँ देखे लिस्ट

Bank Holidays List: मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 पूरा होने वाला है. 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के साथ कुछ बड़े बदलाव होंगे. ये बदलाव सीधे पैसे और बैंकों से जुड़े हैं. सभी बैंक ग्राहकों को अप्रैल 2023 में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए.

अप्रैल 2023 में कुल 12 द‍िन बंद रहेंगे बैंक

देश के अध‍िकतर बैंकों के काम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नियंत्रित किया जाता है. बैंक से जुड़ी छुट्टियां र‍िजर्व बैंक (RBI) की सहमत‍ि के बाद तय होती हैं. सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौ‍थे शन‍िवार के अलावा रव‍िवार को भी काम नहीं करते. आरबीआई के आदेश के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार समेत कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश

अप्रैल महीने में पहली छुट्टी 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक समापन से शुरू होगी. 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. पूरे महीने के दौरान बैंक के कामकाज से जुड़ी क‍िसी प्रकार की द‍िक्‍कत नहीं होगी. एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से इस दौरान काम जारी रहेगा. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के ह‍िसाब से बदल सकती हैं.महाराष्ट्र मे इतने दिन रहेगा अवकाश-

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की ल‍िस्‍ट

1. 1 अप्रैल 2023 (शन‍िवार): बैंक अकाउंट की सालाना क्‍लोज‍िंग
2. 2 अप्रैल 2023 (रव‍िवार): अवकाश
3. 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – महावीर जयंती
4. 7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
5. 8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
6. 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
7. 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती
8.  16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
9. 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
10. 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
11. 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
12. 30 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here