मुंबई– राज्य सरकार ने दिवाली के साथ साथ गुढीपाडवा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर आनंदाचा शिधा देने का है।एकनाथ शिंदे सरकार ने अब दिवाली के साथ साथ गुढीपाडवा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर भी आनंदाचा शिधा देने का निर्णय लिया है।
आनंदाचा शिधा में मिलेगा 100 रुपये में पामतेल, चनादाल, शक्कर और रवा दिया जाता है। पहले सरकार ने इसे सिर्फ दिवाली के मौके पर देने का फैसला किया था। हालांकी अब राज्य सरकार ने इसे गुढीपाडवा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर भी देने का निर्णय लिया है। पात्र राशनकार्ड धारको को इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उनके साथ केबिनेट के सदस्य भी मौजूद थे।
इसके साथ ही अकोले तालुका में उर्धवा प्रवरा परियोजना को गति देने का भी फैसला किया गया। इस कार्य के लिए 5177.38 करोड़ के व्यय की संशोधित स्वीकृति दी गई। 68 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का सीधा लाभ मिलेगा।