अमरावती से मुंबई चलनेवाली मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस में सामान्य कोच घटकर एसी कोच की संख्या हुई 14 ,ट्रेन के कोच कंपोजीशन में हुआ बड़ा परिवर्तन

रेलवे द्वारा घोषित संरचना जून महीने से होगी लागु

मुंबई। रेलवे प्रशासन ने मुंबई-नागपुर दुरंतो और मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच कंपोजीशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। मध्य रेल मुंबई मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विवरण इस प्रकार है।

यह परिवर्तन 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में 16.06.2023 से एवं 12290 नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस में 15.06.2023 से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी-2 टीयर, 15 एसी-3 टीयर, दो स्लीपर क्लास और दो जेनरेटर वैन की संशोधित संरचना की गई है।

इसी प्रकार कोच कंपोजीशन में परिवर्तन 12111 सीएसएमटी- अमरावती एक्सप्रेस में 16.06.2023 से एवं 12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस में 15.06.2023 से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों एक एसी फर्स्ट सह एसी-2 टीयर, दो एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर, 2 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन की संशोधित संरचना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here