भुसावल DRM से DRUCC सदस्य विमल जैन ने कुछ महत्वपूर्ण मांगो के साथ अमरावती-उधना जंक्शन तक रेल शुरु करने का भी किया अनुरोध!

अकोला –आज दोपहर अकोला पधारे भुसावल के डीआरएम श्री केड़िया जी को  भुसावल डिवीजन के DRUCC सदस्य विमल जैन द्वारा कुछ विशेष मांग एक पत्र द्वारा की गई. जिसमे सर्वप्रथम अकोला से उधना जंक्शन के लिये , लॉकडाउन से पहले जो ट्रेन चलती थी , उसे फिर से जल्द शुरू किया जाये, तथा प्लॅटफॉर्म पर यात्रियों को ” पिक ओर ड्रॉप ”  वाली बॅटरी ऑपरेटर गाडी बढाई जाये.

अकोला रेल्वे स्टेशन पार्किग स्थल पर ओटोरिक्शा – कार और बडे वाहन हमेशा अस्त व्यस्त तरिके से ऐसे पार्क किये जाते है कि जिसे अपने वाहन लेकर बाहर निकलना हो तो हमेशा वाद-विवाद की समस्या के साथ गुज़रना पडता है.फोर व्हिलर गाडी अंदर आने और बाहर जाने के लिये जाने की दो अलग अलग व्यवस्थाए की जाये.

प्लेटफोर्म पर जाने के लिए एक एक्सीलेटर की जगह दो एक्सीलेटर लगवाए जाएं , ताकि एक चढ़ने के लिए और दुसरा उतरने के लिए उपयोग किया जा सके. ऐसी महत्वपूर्ण मांग के साथ DRM श्री केडिया जी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द उपरोक्त सुविधाऐं अकोला के यात्रीओं को दी जानी चाहिए .सभी मांगो पर डीआरएम जी ने सकरात्मक संकेत दिए. इस अवसरपर वरिष्ठ Drucc सदस्य वसंत जी बाछुका, अधिवक्ता राजनारायण जी मिश्रा उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here