Loan Rate Hike: रिजर्व बैंक देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़े प्रयास कर रहा है. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई से लेकर अब तक अपने रेपो रेट में कुल 2.50 फीसदी का इजाफा किया है. आरबीआई ने 8 फरवरी, 2023 में एक बार फिर अपने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अब इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडियाका नाम भी जुड़ गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, आदि की ईएमआई (EMI) में इजाफा होगा. नये रेट्स 15 फरवरी, 2023 यानी आज से लागू हो गए है.
जानिए SBI के नये MCLR-
इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई का अलग-अलग अवधि के MCLR में 0.10 फीसदी तक बढ़ गए हैं. ऐसे में एक दिवसीय एमएलसीआर 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं एक महीने का एमएलसीआर 8.00 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है .3 महीने का एमएलसीआर 8.00 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है. 6 महीने का एमएलसीआर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया है. वहीं 1 साल का एमएलसीआर 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी, 2 साल का एमएलसीआर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी और 3 साल का एमएलसीआर 8.60 से बढ़कर 8.70 फीसदी तक पहुंच गया है.
PNB ने बढ़ाया लोन पर ब्याज दर-
स्टेट बैंक के अलावा देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) ने 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अब यह 9.00 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी तक पहुंच गया है. नई दरें 9 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया MCLR-
बैंक ऑफ बड़ौदा ले एमसीएलआर में इजाफा किया था. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी एमसीएलआर में की गई है और ये 12 फरवरी 2023 से प्रभावी हो चुका है. इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक 7.9 से लेकर 8.55 का एमसीएलआर अलग-अलग टेन्योर के लिए हो चुका है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का MCLR-
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स ने बढ़ोतरी की थी. नई दरें 13 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अलग-अलग अवधि पर 7.50 फीसदी से लेकर 8.40 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.