नई दिल्ली-ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने भूकंप प्रभावित सीरिया और तुर्की को 7 करोड़ रुपए की जीवन रक्षक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि “भारत वसुधैव कुटुम्बकम की अपनी पुरानी परंपरा के अनुरूप दोनों देशों को सहायता प्रदान कर रहा है।”
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत वसुधैव कुटुम्बकम की अपनी पुरानी परंपरा के अनुरूप दोनों देशों को सहायता प्रदान कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जीवन रक्षक आपातकालीन दवाएं, सुरक्षात्मक वस्तुएं, चिकित्सा उपकरण, महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं आदि प्रदान की हैं।”
रूस ने सीरिया की मदद के लिए भेजी सेना
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 300 से अधिक रूसी सैनिक और 60 यूनिट विशेष सैन्य उपकरण एक हफ्ते से अधिक समय पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद से सीरिया की मदद कर रहे हैं।