अमरावती पदवीधर चुनाव में मवीआ के धीरज लिंगाड़े 3382 मतों से हुए विजयी!

अकोला/अमरावती/यवतमालअमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए कल से जारी वोटों की गिनती आखिरकार खत्म हो गयी. करीब 30 घंटे के बाद इस चुनाव का नतीजा सामने आया है. इस चुनाव में आखिरकार महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार धीरज लिंगाड़े की जीत हुई है और इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

 वोटों का फाइनल – धीरज लिंगाडे 46344, डॉ रणजीत पाटिल 42962, धीरज लिंगाडे  ने 3382 मतों से डॉ रणजीत पाटिल को हराया।

अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुए थे। शाम 4 बजे तक अमरावती संभाग में संभावित 49.67 प्रतिशत मतदान हुआ था इस चुनाव मैदान में कुल 23 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इसके नतीजे आज घोषित किए गए।

जिसमे धीरज लिंगाड़े भारी मतों से विजयी हुए हैं l अमरावती संभाग स्नातक निवार्चन क्षेत्र के लिए अकोला जिले से 31 हजार 769 पुरुष, 18831 महिला व 6 तृतीय पंथी ऐसे कुल मिलाकर 50 हजार 606 ग्रेज्यूएट मतदाताओं का समावेश था। जिसमें से 16 हजार 320 पुरुष, 7 हजार 420 महिला इस प्रकार 23 हजार 740 स्नातक मतदाताओं ने मतदान किया था।

इस चुनाव में ये उमेदवार थे खड़े –  धीरज रामभाऊ लिंगाडे (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), डॉ. रणजीत विठ्ठलराव पाटिल (भारतीय जनता पार्टी), अनिल ओंकार अमलकर (वंचित बहुजन अघाड़ी),डॉ. गौरव रामदास गवई (बहुजन भारत पार्टी), अनिल ठवरे, शरद झामरे (अपक्ष उमीदवार ), नंतराव राघवजी चौधरी, अरुण रामराव सरनाइक, एड. आनंद रवींद्र राठौड़, धनराज किसानराव शेंडे, एड. धनंजय मोहनराव तोटे, नीलेश दीपकपंत साथ ही सभी उमेदवार मिला कर कुल 23 उमेदवार इस चुनाव में खड़े थे जिसमे इनको जीत मिली हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here