IGMC के डॉक्टर्स का कमाल,पहली बार ऐसा कारनामा बिना चीर-फाड़ किए ब्रैन का ट्यूमर नाक के रास्ते से निकाला

शिमला- आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीक का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रैन से ट्यूमर  को बाहर निकाला है. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला का है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC Shimla) के डॉक्टर्स ने यह कमाल किया है. ब्रैन ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था. पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था, लेकिन अब चिकित्सकों ने बिना चीर फाड़ किए ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है.

आईजीएमसी में यह सफल ऑपरेशन न्यूरोसर्जन विभाग के चिकित्सक डॉ. विपलो और डॉ. दिगविजय सिंह ठाकुर ने किया है. अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. विपलो और दिग्विजय ने बताया कि पहली बार बिना चीर फाड़ के एंडोस्कोपी तकनीक के माध्यम से नाक के जरिए मरीज के सिर से ब्रैन ट्यूमर बाहर निकाला है. इस ऑपरेशन में न तो किसी प्रकार का खून बहा है और न ही कोई टांके सिर में लगे हैं. ऐसे में अब ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन बिना चीर फाड़ के संभव है.

मंडी के मरीज का किया ऑपरेशन

डॉ. विपलो ने बताया कि मंडी जिले के 64 वर्षीय मरीज के ब्रैन में ट्यूमर था. मरीज जनवरी की शुरूआत में उनके पास आया था. मरीज के सिर में दर्द और कुछ और समस्याएं थी. इसके बाद व्यक्ति का सिटी स्कैन करवाया गया और जिसमें पाया गया कि मरीज को ब्रेन ट्यूमर है. इस सफल आपॅरेशन में ईएनटी विभाग ने भी अहम भिमका निभाई, जिसमें विभाग ने एंडोस्कोप के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया और नाक के जरिए ट्यूमर निकाला जा सका. उन्होंने बताया कि मरीज का ऑप्रेरशन 19 जनवरी को किया गया और उसे शनिवार को डिस्चार्ज (अस्पताल से छुट्टी ) दे दी है. इससे पहले पहले ब्रैन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद कई महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here