दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते हैं आलीशान घर,क्या खासियत हैं इस पानी मैं?

नई दिल्ली- जल ही जीवन है और इस दुनिया में जीने के लिए पानी इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है. जल वैसे तो अनमोल है और इसकी कोई कीमत नहीं है लेकिन पानी की कुछ किस्में ऐसी भी हैं जो बेहद महंगे दाम पर मिलती है. सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसी क्या खास बात है जिससे पानी की कीमत बढ़ जाती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में एक पानी ऐसा भी है जिसकी कीमत में एक आलीशान घर खरीदा जा सकता है.

देश के बड़े-बड़े सेलिब्रेटीज अलग-अलग पानी का उपयोग करते हैं. जो सामान्य और RO फिल्टर पानी से काफी अलग और महंगा होता है. ब्रांड के अनुसार फिल्टर वॉटर का प्राइस अलग-अलग होता है कई लोग विदेशों से अल्कलाइन वॉटर मंगाकर पीते हैं.

पानी के एक बोतल की कीमत 44 लाख रुपये

पानी का मुख्य काम शरीर को हाइड्रेट रखना होता है ताकि इंसान डी-हाइड्रेशन का शिकान न हो. लेकिन पानी कुछ विशेष किस्मों में न्यूट्रीशयन से जुड़े अन्य तत्व भी मौजूद रहते हैं जो शरीर को सेहतमंद बनाए रखते हैं. दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. इसकी एक बोतल में 750ml पानी आता है, जिसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि करीब 44 लाख रुपये है. इस पानी की उत्पत्ति फ्रांस और फिजी में प्राकृतिक झरनों से होती है.

वैसे प्राकृतिक झरनों से मिलने वाले पानी की कई बोतलें आज बाजार में बिकती हैं भारत में इन बोतलों की कीमत 50 रुपये से 150 रुपये के बीच है. तो Acqua di Cristallo Tributo एक मोदिग्लिआनी पानी की बोतल की कीमत 45 लाख रुपये क्यों है?

इतना महंगा क्यों है ये पानी?

बताया जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होती है. इस ब्रांड में पानी की कई बोतलें आती हैं. अगर सबसे कम कीमत की पानी की बोतल की बात करें तो वह $285 यानी लगभग 21,355 रुपये के आसपास की होती है.

पानी की इस अकल्पनीय कीमत के पीछे कई कारण हैं. इसकी एक वजह यह है कि इसे जिस बोतल में इसे पैक किया जाता है वह ठोस 24 कैरेट गोल्ड से बनी है. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने इसे डिजाइन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here