25 से दौड़ेगी नांदेड़ – वाशिम -अकोला से होते हुए मुंबई द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन- सांसद भावनाताई गवली के प्रयासो को मिली सफलता

नांदेड/अकोला- वाशिम से मुंबई के लिये अकोला होकर ट्रेन चलाने की मांग वाशिम के नागरिको द्वारा यहां की सांसद भावना ताई गवली के पास की गई थी ! भावनाताई ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को वाशिम और उसके आसपास के अनके छोटे गांवों के लोगों को देश की आर्थिक राजधानी से ओर अधिक जुडने के अवसर मिलें , इसके हेतु मुंबई के लिये एक ट्रेन आरम्भ करने की बात की थी, जिसका सज्ञान लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने नांदेड-वाशिम- मुंबई ट्रेन आरम्भ करने को तत्काल स्विकृती दे दी.

अब नांदेड से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई गाडी क्रमांक 07426, यह विशेष रेलगाडी नांदेड से 30 जनवरी तथा 6, 13, 20 और 27 फरवरी 2023 को प्रति सोमवार रात 9.15 बजे छूटेगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, चालिसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी क्रमांक 07427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई- नांदेड यह विशेष रेलगाडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 31 जनवरी और 7, 14, 21 व 28 फरवरी 2023 को प्रति मंगलवार दोपहर 4.40 बजे छूटेंगी और कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालिसगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा होते हुए बुधवार सुबह 9.30 बजे नांदेड पहुंचेगी।

इसके अलावा गाडी क्रमांक 07428 नांदेड से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई विशेष रेलगाडी नांदेड से 25 जनवरी और 1, 8, 15 व 22 फरवरी 2023 को प्रति बुधवार रात 9.15 बजे छूटेगी । गुरुवार दोपहर 1.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी गाडी क्रमांक 07429 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-नांदेड विशेष रेलगाडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 26 जनवरी और 2, 9, 16 व 23 फरवरी 2023 को प्रति गुरुवार दोपहर 4.55 बजे छूटेगी तथा शुक्रवार को सुबह 9.00 बजे नांदेड पहुंचेंगी। इन दोनों ही ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बों के साथ ही स्लीपर क्लास के डिब्बे भी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here