सरिये के दाम में हुई इतनी वृद्धि ,जाने सरिये के नए रेट

 

नई दिल्ली– नए साल में अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने का प्लान बनाने वाले लोगों को तगड़ा झटका लगा है. में सबसे अहम सरिया के दाम बढ़ने से लोगों की जेब का खर्च बढ़ रहा है. कानपुर से लेकर मुंबई तक इसकी कीमतों में आग लगी हुई है. 12 से 19 जनवरी 2023 यानी महज हफ्तेभर में ही कीमतों में बड़ा अंतर आ चुका है और इसमें कमी आने की उम्मीद नहीं दिख रही है.घर बनवाना हो रहा बजट से महंगा

आज के महंगाई  के दौर में जब खाने-पीने का सामान ही लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है, वहीं अपने सपनों का आशियाना तैयार कराना लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. जमीन खरीदने से लेकर इस पर घर बनवाने पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में लोग कस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम करने की आस में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम घटने का इंतजार करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उनका ये इंतजार उन्हें फायदा ही पहुंचाए.

बीते साल 2022 के आखिर में अपना प्लान टालकर नए साल का इंतजार करने वाले लोगों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, नवंबर-दिसंबर 2022 में सरिया की कीमतें काफी कम हो गई थीं, वहीं नए साल की शुरुआत के बाद से ये रोजाना आधार पर बढ़ रही हैं.नए साल में लगातार बढ़ रहे दाम

नए साल में सरिया-सीमेंट के दाम  बढ़ने का आशंका पहले से जताई जा रही थी. घर बनवाने पर आने वाले खर्च में एक बड़ा हिस्सा इसमें इस्तेमाल होने वाले Sariya का होता है. 2023 की शुरुआती 12 दिनों में सरिया के दाम तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. वहीं अब सात दिनों के भीतर इसकी कीमतों में और इजाफा देखने को मिला है. शहरों के हिसाब से कीमतें 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बढ़ गई हैं.

हर रोज के हिसाब से बदलती हैं कीमतें

Sariya Price रोजाना के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में आज Steel-Sariya जिस कीमत में मिल रहा है, हो सकता है वो आने वाले दिनों में और ऊंची कीमत पर मिले. हालांकि, बीते साल के अप्रैल 2022 में सरिया का दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में अभी भी सरिया कम दाम पर बिक रहा है.

2022 के आखिरी महीनों की तुलना में Sariya पर खर्च लगातार बढ़ रहा

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट वेबसाइट पर सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here