इस बैंक ने भी बढ़ा दिए MCLR रेट, आज से महंगा हो गया कर्ज, बढ़ जाएगी EMI

नई दिल्ली- पब्लिक सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, आज से इस बैंक का लोन महंगा हो गया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम, ऑटो और पर्सलन लोन महंगे हो जाएंगे. बता दें कि रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने एमसीएलआर बढ़ाए हैं.

आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एमसीएलआर की नई दरें 12 जनवरी, 2023 से लागू हैं. एमसीएलआर के बढ़ने का असर सीधे आपके लोन पर पड़ेगा, जिससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी.

IDBI बैंक की नई एमसीएलआर दरें

आईडीबीआई बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.65% कर दिया है. एक महीने वाली एमसीएलआर के लिए 7.80%, 3 महीने के लिए 8.10% और 6 महीने के एमसीएलआर के लिए 8.30% दर निर्धारित की गई है. बैंक ने अपने ग्राहक के लिए 1 साल वाले एमसीएलआर पर 8.40%, 2 साल वाले एमसीएलआर पर 9% और 3 साल वाले एमसीएलआर 9.40 % निर्धारित की है.

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here