अमेरिका एयर सर्विस में कंप्यूटर की खराबी के चलते सभी उड़ाने रद्द

US Flights Grounded: अमेरिकी में एयर मिशन सर्विस में खराबी आने के कारण विमान सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को बताया कि सर्वर में खराबी आने की वजह से पूरे देश में एयर ट्रैफिक सर्विस की वजह से कई उड़ानों को रोक दिया गया.

एफएए ने एक ट्वीट कर बताया है कि वह अपने एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि हम सभी चीजें चेक कर रहे हैं और थोड़ी देर में अपने सिस्टम को रीलोड करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वजह से पूरे देश में हवाई यात्रा और एयर सर्विस प्रभावित हुई है.

एयर मिशन सर्विस में क्या खराबी आई है?

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि उसकी वह सर्विस जो पायलट और अन्य एविएशन कर्मियों को एयर मिशन के दौरान या जमीन पर मौजूद स्टॉफ को सूचनाएं उपलब्ध करवाती है ठीक से काम नहीं कर रही है. उसके काम नहीं करने की वजह से एयर और ग्राउंड स्टॉफ आपस में कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं और सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हो गईं.

एटीसी से कनेक्ट होने में क्या दिक्कत आ रही है?

एफएए ने बताया कि उसके सिस्टम में खराबी आने की वजह से एयर और ग्राउंड क्रू के पास लैंडिंग और डिपॉर्चर से जुड़ी जानकारी अपडेट नहीं हो पा रही है. जिस वजह से ऑपरेशन्स प्रभावित हो गए हैं और लगभग 1200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गई हैं.

इसी बीच एफएए ने जानकारी दी है कि सर्विसेस में आउटेज के बाद उसके इंजीनियर्स एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. जहां कुछ सर्विसेस वापस ऑपरेशनल हो गई हैं तो वहीं कुछ सर्विसेस अभी भी ठीक नहीं हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here