मुफ्त मकान,मुफ्त राशन के बाद मोदी सरकार देगी ये सेवा मुफ्त

केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत मोदी सरकार 8 लाख फ्री डिश टीवी बांटेगी। इस योजना के तहत सरकार 2539 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार दूरदर्शन और रेडियो के इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉर्डन बनाना चाहती है।

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जरूरतमंदों के लिए सरकारी आवास योजना, मुफ्त राशन योजना की शुरूआत तो की है, अब सरकार आपको मुफ्त टीवी देखने का भी मौका दे रही है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2,539 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत आपको सरकार की ओर से फ्री डिश (Free Dish Tv) दी जाएगी। जिसकी मदद से आप बिना कोई खर्च किए टीवी देख सकेंगे और खुद का मनोरंजन कर सकेंगे।

क्या है BIND स्कीम

केंद्र सरकार ने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की हालत में सुधार के लिए नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार 2,539 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार दूरदर्शन और रेडियो के इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉर्डन बनाना चाहती है, इसका प्रसार करना चाहती है। केंद्रीय कैबिनेट ने ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट को मंजूरी दे दी है। इसकी मदद से न केवल लोगों को सही समाचार और सही मनोरंजन पहुंचाया जाएगा, बल्कि डीडी और एआईआर की दशा में भी सुधार होगा। सरकार ने इस BIND स्कीम को साल 2025-26 तक के लिए जारी किया है।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

फ्री डिश टीवी

इस स्कीम की मदद से डीडी और ऑल इंडिया रेडियो में सुधार किए जाएंगे। एडवांस तकनीक, एडवांस और मॉर्डन स्टूडियो बनेंगे। हाई डेफिनेशन ब्रॉडकास्टिंग की जाएगी। डीडी पर दिखने वाले शो की क्वालिटी और बेहतर होगी। ट्रांसमिशन में सुधार किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार अपनी इस स्कीम के तहत 8 लाख घरों में फ्री डिश टीवी लगवाएगी। देश के सुदूर, सीमावर्ती और जनजातीय , नक्सली इलाकों में फ्री डिश लगवाए जाएंगे। डायरेक्ट टू होम यानी DTH को इन इलाकों में विस्तार किया जाएगा। इस योजना की मदद से 80 फीसदी से अधिक जनसंख्या तक रेडियो की आवाज और डीडी के चैनल पहुंच सकेंगे। वर्तमान में डीटूएच पर 28 रिजनल चैनल समेत 36 टीवी चैनलों का प्रसारण होता है। इस स्कीम के तहत आप मुफ्त में इन चैनलों को देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here