
इस बार तो चोरो ने एटीएम को ही साफ कर दिया, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। आधी रात को रिंग रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने तोड़ कर इसके अंदर रखा केश लेकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही जीला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय क्राइम ब्रांच, खदान पुलिस की टीम जाच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जोरों पर चल रहा है.



