महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहाँ देखे

(Maharashtra SSC, HSC Exam 2023 Time Table) – महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (Maharashtra SSC, HSC Exam 2023 Time Table) जारी कर दिया है. छात्र जो भी इन परीक्षाओं  के लिए शामिल होने वाले हैं, वे MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइड mahahsscboard.in पर जाकर टाइम टेबल  चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.mahahsscboard.in/ के जरिए भी Maharashtra SSC, HSC Exam 2023 का टाइम टेबल (Maharashtra SSC, HSC Exam 2023 Time Table) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं. हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा  21 फरवरी से होगी, जबकि सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट  की परीक्षा  2 मार्च से होगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी.

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे 10 वी और 12 वी का टाइम टेबल-

ssc-timetable-2023

hsc-timetable-2023-gen&bifocal

hsc-timetable-2023-vocational

वर्ष 2022 में महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC परीक्षाओं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.94 दर्ज किया गया था. परीक्षा में बैठने वाले 15.68 लाख छात्रों में से राज्य भर में कुल 15.21 लाख उत्तीर्ण हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं में 94.22 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया था. मार्च-अप्रैल 2022 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले 14.39 लाख छात्रों में से राज्य भर में कुल 94.22 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here